नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्म-दिवस पर एक कविता
सुभाष चन्द्र जी बोस महान
थे बच्चो वो गुणों की खान
तीक्ष्ण बुद्धि उन्होंने पाई

देते थे अंग्रेज दुहाई
बचपन से ही थे महान
सभ्य,सुसंस्कृत और विद्वान
अपने देश से करते प्यार
प्रभु मे आस्था भी अपार
महा-विचारों को अपनाया
अपना जीवन लक्ष्य बनाया
लडेंगे देश के हित मे लडाई
नव-युवकों की सेना बनाई
दिया एक जन-जन को नारा
है यह हिन्दुस्तान हमारा
खून दो मुझको मै फरियादी
बदले मे दूंगा आजादी
निकल पडे स्व-सेना साथ
ऐसे उनके थे जजबात
भेद-भाव रहित निर्मल मन
करते अनुशासन का पालन
सबको ही देते सत्कार
उत्तम उनके थे विचार
अन्याय संग करी लडाई
देश को आजादी दिलाई
भारत माँ के सपूत महान
माँ के लिए सबकुछ कुर्बान
सौंप दिया था माँ को जीवन
क्या पावन था उनका मन
********************************
नेताजी को श्रध्दांजली बहुत सुंदर तरीके से दी आपने ।
जवाब देंहटाएंनेता जी और आपको मेरा नमन
जवाब देंहटाएं---आपका हार्दिक स्वागत है
गुलाबी कोंपलें
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस श्रध्दांजली
जवाब देंहटाएं