हाइटेक हो गये चूहे सारे
कल तक जो थे बड़े बिचारे
कम्प्यूटर की बोर्ड और माउस
बन गये उनके खेल निराले।
हाइटेक हो गये-------------।
छोटे मोटे चूहों ने मिल
एक दिन ऐसी जुगत लगाई
माइक्रोचिप छोटी सी बना के
म्याऊं के कानों में फ़ंसाई।
हाइटेक हो गये-------------।
मौसी जी को खबर नहीं थी
उनके हर पल की तस्वीरें
मानीटर पर देख देख कर
चूहे सारे मस्ती मारें।
हाइटेक हो गये चूहे सारे
कल तक जो थे बड़े बिचारे।
000
हेमन्त कुमार