
मैं मौलिक,एक छोटा बच्चा
थोड़ा नटखट मन का सच्चा
हूँ बहुत मैं प्यारा प्यारा
माँ डैडी का राज-दुलारा।
मेरी छोटी सी बहना
नाम है उसक देखो ऐशना
गुल-गुली सी भोली भाली
काम उसका केवल रोना हँसना।
मैं तो खुद भी पढ़ता हूँ
बहना को भी पढ़ाऊँगा
थोड़ा झगड़ा थोड़ा प्यार
दूँगा उसे ढेर सारा दुलार।
बहना जब बोलेगी भैया
मैं खुशी से झूमूँगा
अपनी प्यारी बहना को मैं
गोद में ले इतराऊँग।
उसको दुनिया की सैर कराऊँगा
अपने मम्मी पापा का मैं
अच्छा बच्चा कहलाऊँगा ।
000
पूनम