मन चंगा तो कठौती में गंगा
प्यारे बच्चो , आपने अकसर यह शब्द अपने बडों के मुख से सुने होंगे पर क्या आप जानते है
यह शब्द किसके कहे हुए हैं और इनका अर्थ क्या है ...?
चलो आज मै आपको इनके बारे में बताती हूँ यह शब्द श्री गुरु रविदास जी के है आज गुरु रविदास जी ज्यंती भी है
उनका जन्म हर वर्ष माघ माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है आप का जन्म पंद्रहवीं शताब्दी में हुआ आपको पता है ...गुरु रविदास जी जाति से चमार थे और जूते बनाने का कार्य करते थे लेकिन फिर भी उन्होंने अपने उच्च कर्म से जाति-पाति के भेद-भाव को मिटाने , भाईचारे और प्रेम-प्यार से रहने का संदेश दिया जिसकी आज के युग मे सर्वाधिक आवश्यकता है
आप धन से अवश्य गरीब थे लेकिन मन से उन जैसा धनी कोई विरला ही होता है गरीबी मे रहते हुए भी अपने सच्चे कर्म को ही उन्होंने प्राथमिकता दी लोग उनकी दीन-हीन हालत देखकर उन पर हँसते और बहुत लोगों ने तो उन्हें इस दीनता से निकालने के लिए धन देने का प्रयास भी किया
लेकिन गुरु जी ने कभी उसको स्वीकार नहीं किया आप बाहरी आडम्बरों से दूर रहते हुए अकसर कहते थे कि :-
मन चंगा तो कठौती मे गंगा
कि अगर मन साफ है तो उस कठैती मे भरा हुआ पानी भी गंगा जल सदृश्य है जिसमें वह जूतों के लिए चमडा भिगो कर रखते हैं
आओ मै आपको उनके जीवन से जुडी कुछ और बातें बताती हूँ
1 कहते है एक बार कुछ साधू जो कि हरिद्वार जा रहे थे ,वो रास्ते मे गुरु रविदास जी के पास आए तो गुरु जी ने उन्हें एक टका ( एक पैसा )
गंगा मैया की भेंट हेतु दिया जब वो हरिद्वार पहुँचे और गंगा जी में अपनी भेंट देने के उपरान्त गुरु जी का दिया टका गंगा मे भेंट करने लगे तो गंगा मैया ने
हाथ निकाल कर अपने हाथ मे वह भेंट स्वीकार की
2 एक और कथा के अनुसार मीराबाई जो श्री कृष्ण जी की अनन्य भक्त थी ने गुरु रविदास जी को अपना गुरु माना था और गुरु जी की दीन हालत देखकर उन्होंने
गुरु जी को बहुमूल्य हीरा कोहेनूर हीरा ( जो आजकल इण्गलैंड की महारानी के ताज की शोभा है ) भेंट मे दिया , पर गुरु जी ने उसे स्वीकार नहीं किया तो मीरा बाई ने
वह हीरा उनकी झोंपडी में टांग दिया कि जब गुरु जी को आवश्यकता होगी तो उसको बेचकर धन हासिल कर लेन्गे लेकिन काफी समय बाद जब मीरा बाई जी दोबारा गुरु जी के
दर्शनार्थ आईं तो उन्होंने देखा कि गुरु जी तो अभी भी वही जीवन जी रहे हैं मीरा बाई के पूछने पर गुरु जी ने कहा कि उनके पास ईश्वर के नाम का असली हीरा है तो उशें इन हीरों की क्या आवश्यक्ता
3.एक और दन्त कथा के अनुसार एक बार किसी ने गुरु जी को पारस पत्थर भेंट किया जिससे छूकर लोहा भी सोना बन जाता है गुरु जी ने उसे अपने झोंपडी के कोने मे टांग दिया
जब गुरु जी के रहन-सहन में कोई परिवर्तन नहीं आया तो उन्होंने गुरु जी से पूछा कि वह पारस पत्थर का उपयोग क्यों नहीं करते तो भी उन्होंने यही कहा कि ईश्वर नाम जैसा अमूल्य रत्न
के सम्मुख यह पत्थर कुछ भी नहीं
4.कहते हैं गुरु जी के जीवन काल में उनकी प्रसिद्धी दूर्-दूर तक हो गई थी और यह देख कर ब्राहमण उनसे द्वेष भाव रखते थे एक बार उन्होंने गुरु जी के विश्वास की परीक्षा लेने और उन्हें नीचा दिकाने के उद्देश्य से उन्हे अपने सालिग्रम ( एक पत्थर , जिसमे गुरु जी ईश्वर का रूप देखते थे और जूते बनाने में जिसका प्रयोग करते थे ) को पानी मे तैरा कर दिखाने की चुनौती दी पंडितों नें अपनी अपनी मूर्तियां भी पानी में बहाईं परन्तु कोई भी मूर्ति पानी पर नहीं तैरी , जब गुरु जी के सालिग्रम को नदी में फैंका गया तो यह देख कर सब हैरान रह गए कि वह पत्थर पानी पर तैरने लगा ब्राहम्ण अपने किए पर बहुत शर्मिन्दा हुए
5.एक और कथा के अनुसार एक बार गुरु जी की महिमा सुन चितौड की महारानी ने उन्हें बुलाया जहां उन्होंने बहुत सारे ब्राहम्णों को भी खाने पर बुलाया हुआ था गुरु जी जब वहां पहुँचे तो ब्राहम्णों ने गुरु जी के साथ बैठकर भोजन करने से इन्कार कर दिया इस पर ब्राहम्णों को अलग पंक्ति में बैठाया गया ,लेकिन जब भोजन करने लगे तो उन्होंने देखा कि सभी कि बाजु मे गुरु रविदास जी बैठे हुए हैं तो ब्राहम्णों को अपनी गलती का अहसास हुआ
इस तरह गुरु जी ने जाति-पाति ऊँच-नीच के भेद-भाव
को मिटा प्रेम-प्यार से रहने का संदेश दिया
श्री गुरु रविदास ज्यंति की हार्दिक बधाई
नन्हा मन
बच्चों, बहुत खोजबीन के बाद, अचपन जी ने नन्हा मन पर उड़न तश्तरी उतारने में सफलता पाई ! देखा ? तो.. सी-बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दो !
09 फ़रवरी 2009
मन चंगा तो कठौती में गंगा
इनमें देखो :
आलेख,
गुरु रविदास ज्यंती,
सीमा सचदेव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पढ़ने वाले भैय्या, अँकल जी और आँटी जी,
nanhaman@gmail.com
पर
मेरे लिये कुछ लिख भेजिये, ना ..प्लीज़ !
प्यारे बच्चो , आपको और सभी भारतवासियों को आजादी की हार्दिक बधाई और शुभ-काम्नायें । स्वतंत्रता दिवस पर पढिए देश भक्ति की रचनाएं यहां ......
देखिये, आपके चुनाव के विकल्प !
सीमा सचदेव
(175)
बाल-कविता
(111)
आचार्य संजीव 'सलिल'
(35)
बाल-कथाकाव्य
(34)
विशेष दिन-विशेष सामग्री
(28)
त्योहार
(25)
हितोपदेश
(23)
रावेंद्रकुमार रवि
(19)
कहानी
(16)
खेल गीत
(15)
काम की बातें-शृंखला
(14)
बन्दर की दुकान
(14)
बाल-उपन्यास
(14)
acharya sanjiv 'salil'
(10)
आकांक्षा यादव
(10)
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’
(10)
acharya sanjiv verma 'salil'
(9)
samyik hindi kavita
(9)
आलेख
(9)
चित्रावली
(8)
पर्यावरण दिवस
(8)
प्रतीक घोष
(8)
बालगीत
(8)
मदर्स डे
(8)
रंग-रंगीली होली
(8)
contemporary hindi poetry.
(7)
रामेश्वरम कम्बोज हिमांशु
(7)
श्रव्य-दृश्य
(7)
india
(6)
jabalpur
(6)
अचपन जी की बातें
(6)
बाल गीत
(6)
सोमाद्रि शर्मा
(6)
स्वतंत्रता दिवस
(6)
डा. अमर कुमार
(5)
निर्मला कपिला
(5)
बाल-उपन्यास-चूचू और चिण्टी
(5)
baal kavita
(4)
गणतंत्र दिवस
(4)
जीव बचाओ अभियान
(4)
फ़ादर्स डे
(4)
बाल काव्यकथा
(4)
संजीव 'सलिल'
(4)
हेमन्त कुमार
(4)
doha
(3)
hindi chhand
(3)
कवि कुलवंत सिंह
(3)
दादी मां की कहानियां
(3)
नवरात्र
(3)
बसंत पंचमी
(3)
बाघ बचाओ अभियान
(3)
बालगीत।
(3)
मंजु गुप्ता
(3)
महीनों के नाम
(3)
शिशुगीत
(3)
bal geet
(2)
bal kavita
(2)
conteporary hindi poetry
(2)
hindi
(2)
kisoron ke liye
(2)
maa
(2)
navgeet
(2)
अक्कड़-बक्कड़
(2)
अजय कुमार झा
(2)
आओ सुनाऊं एक कहानी
(2)
आवाज
(2)
एनीमेशन
(2)
कवियत्री पूनम
(2)
गणेशोत्सव
(2)
झूमो नाचो गाओ।
(2)
झूले लाल
(2)
डा. अनिल सवेरा
(2)
दीवाली
(2)
दोहे
(2)
पाखी की दुनिया
(2)
बचपन के गीत
(2)
बिल्ली बोली म्याउं म्याउं
(2)
बूझो तो जाने
(2)
महा-शिवरात्रि
(2)
रचना श्रीवास्तव
(2)
रश्मि प्रभा
(2)
रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
(2)
विश्व जल दिवस
(2)
शुभम सचदेव
(2)
सरस्वती वंदना
(2)
साक्षी
(2)
सैर-सपाटा
(2)
'शुभ प्रभात'
(1)
aam
(1)
alankar
(1)
anushka
(1)
baal geet
(1)
baalgeet
(1)
baigan
(1)
bal kacita
(1)
balgeet
(1)
baniyan tree
(1)
bargad
(1)
barsat
(1)
barse pani
(1)
bhagvwan
(1)
bharat mata
(1)
bhata
(1)
bimb
(1)
birds
(1)
bitumen
(1)
brinjal
(1)
buddhoobaksa
(1)
bulbul
(1)
chhand
(1)
chidiya
(1)
chooja
(1)
chuapaee
(1)
construction
(1)
damal
(1)
devi
(1)
dharti
(1)
door darshan
(1)
ganesh
(1)
gau
(1)
gauraiya
(1)
gudda
(1)
gudiya
(1)
hindi lyric
(1)
idiot box
(1)
imulsion
(1)
kaam
(1)
kaar
(1)
katha-geet
(1)
koyal
(1)
langadi
(1)
mango
(1)
marg
(1)
mother.
(1)
nirman
(1)
nursary rhyma
(1)
nursary rhyme
(1)
nursary rhyme in hindi
(1)
pakhee ki billee
(1)
paver
(1)
poem for kids
(1)
poetry for kids
(1)
ras
(1)
rasal.
(1)
road
(1)
roller
(1)
sadak
(1)
samyik hindi bal sahitya
(1)
samyik hindi geet
(1)
sanjiv 'salil'
(1)
sanjiv 'salil'.
(1)
saraswati
(1)
shishu geet
(1)
television
(1)
varsha
(1)
zindagi
(1)
अच्छा बच्चा
(1)
अब्राहम लिंकन का पत्र
(1)
आदित्य
(1)
आप बन सकते हैं नन्हामन के सदस्य
(1)
आशी
(1)
इंदु पुरी
(1)
इक चूहे नें बिल्ली पाली
(1)
इक जंगल में लग गई आग
(1)
कमला भसीन
(1)
कम्पुटर का युग
(1)
कहानी एक बुढ़िया की
(1)
कहानी:घर की खोज
(1)
कान्हा की बाल-लीलाएं
(1)
कान्हा की बाल-लीलाएं-2
(1)
कान्हा की बाल-लीलाएं-3
(1)
कान्हा की बाल-लीलाएं-4
(1)
कान्हा की बाल-लीलाएं-5
(1)
कान्हा की बाल-लीलाएं-6
(1)
काला-पानी की कहानी
(1)
गधे नें बसता एक लिया
(1)
गधे नें सीख लिया कंप्यूटर
(1)
गुरु रविदास ज्यंती
(1)
गोवर्धन पूजा
(1)
चंदा मामा।
(1)
चन्द्र प्रकाश मित्तल
(1)
चिंटू-मिंटू
(1)
चित्र/पेंटिंग
(1)
चिड़िया
(1)
चूँ चूँ चिड़िया चुन दाना
(1)
चूहा बिल्ली दोस्त बने
(1)
ज्ञान कुमार
(1)
झाँसी की रानी
(1)
झूमें नाचें गायें
(1)
झूमो नाचो गाओ
(1)
टूथब्रश की दुनिया
(1)
डा0 डंडा लखनवी
(1)
ढपोलशंख की सुनो कहानी
(1)
धन तेरस
(1)
नन्ही-मुन्नी कहानियां
(1)
नम भूमि दिवस
(1)
नरक चतुर्दशी
(1)
नव गीत
(1)
नाचा मोर
(1)
नाना जी की मूंछ
(1)
निखिल कुमार झा
(1)
पहुंचा शेर शहर में
(1)
पाखी की बिल्ली
(1)
पूनम।
(1)
बचपन
(1)
बाघ बडा फ़ुर्तीला है
(1)
बाल सजग
(1)
बाल-रचना प्रतियोगिता - 2
(1)
बाल-श्रम
(1)
बुद्ध पूर्णिमा
(1)
भजन
(1)
भैया दूज
(1)
भोर
(1)
मकर संक्रान्ति
(1)
मदर टेरेसा
(1)
महात्मा ईसा की कहानी
(1)
महात्मा गान्धी
(1)
महेश कुश्वंश
(1)
मीनाक्षी धंवंतरि
(1)
मुन्ना :मेरा दोस्त
(1)
मेरे कपड़े
(1)
मैं गणेश
(1)
यह है देश हमारा
(1)
ये भी तो कुछ कहते हैं-----
(1)
रक्षा बंधन
(1)
राम-नवमी
(1)
रिमझिम
(1)
लंगडी खेलें.....
(1)
लोहडी
(1)
वर्णमाला
(1)
विजय तिवारी " किसलय "
(1)
विश्व जल दिवस नारे
(1)
वैसाखी का मेला
(1)
व्याकरण
(1)
शिशु गीत
(1)
शिशु गीत सलिला : 2
(1)
शेर और कुत्ता
(1)
शैलेश कुमार पांडे
(1)
श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी
(1)
श्री गुरु नानक देव जी
(1)
श्वेता ढींगरा
(1)
सतरंगे बादल
(1)
समीर लाल समीर
(1)
साक्षरता अभियान
(1)
सोन चिरैया
(1)
हाइटेक चूहे
(1)
हिन्दी दिवस
(1)
बाल-कविता / बाल-कथाकाव्य / कहानी / आलेख / त्योहार / बाल-उपन्यास / हितोपदेश / सैर सपाटा / श्रव्य-दृश्य / विशेष दिन-विशेष सामग्री / एनीमेशन / राष्ट्रीय प्रतीक / वर्णमाला /नम भूमि / पर्यावरण दिवस / जीव बचाओ अभियान / चित्रावली / बाघ बचाओ अभियान
कथा बहुत अच्छी और हमारे भी प्रभु सालिग राम हैं!
जवाब देंहटाएं---
चाँद, बादल और शाम
बहुत सुन्दर*********
जवाब देंहटाएंबहुत ही शिक्षाप्रद बात! बधाई ले लो जी
बहुत सुन्दर पोस्ट लिखी है।
जवाब देंहटाएं