आपको यह तो पता ही होगा कि आज महा-शिवरात्रि पर्व है और इस दिन लोग व्रत करते हैं , शिवालयों मे खूब पूजा होती है ,रात्रि जागरण होते हैं और सारा वातावरण शिव भक्ति से गूँज उठता है पर क्या आपको पता है कि शिवरात्रि का त्योहार इतनी धूम-धाम और श्रद्धा से क्यों मनाया जाता है इसके साथ बहुत सी कहानियां जुडी हैं पर मुख्य रूप से इसको शिव-पार्वती के विवाह के साथ जोडा जाता है यह त्योहार फाल्गुन मास की अमावस्या से एक दिन पहले मनाया जाता है बाकी सब कहानियां भी मै आपको समय मिलते ही सुनाऊंगी , आज सुनो शिव-पार्वती के विवाह की कहानी
महा-शिवरात्रि पर्व-कथा-काव्य
महा-शिवरात्रि आया

सब जन गन का मन हर्षाया
शिव रात्रि की सुनो कहनी
कथा बडी ही जानी मानी
शिवशंकर ने ब्याह रचाया
पार्वती को फिर अपनाया
त्याग दिया था जिसे स्वयं
लिया था फिर से उसने जन्म
एक बार की है यह बात
पार्वती-शिव घूमे साथ
दोनों इक जंगल में आए
राम-लखन जहां घूमते पाए
कर रहे सीता की तलाश
देखा शिव ने राम हताश
चुपचाप ही सर झुकाया
आगे का मार्ग अपनाया
पार्वती को आया क्रोध
करने लगी वो शिव का विरोध
हैं वो तो साधारण जन
और हो तुम स्वयं भग्वन्
फिर क्यों तुमने सर झुकाया
स्वयं को छोटा क्यों बनाया
राम प्रभु हैं बोले शंकर
इसीलिए तो झुकाया सर
जो न मेरा हो विश्वास
देख लो जाकर उनके पास
आया पार्वती को विचार
लिया रूप सीता का धार
आ गई वो श्री राम के पास
देख के हो गए राम उदास
बोले माँ तुम क्यों अकेली
बुझा रही क्या कोई पहेली
कहां हैं भग्वन भोले नाथ
आए नहीं क्यों तेरे साथ
सुनकर पार्वती ने जाना
नारायण श्री राम को माना
पर शिव जी को गुस्सा आया
रूप सिया का क्यों बनाया
सीता तो है मेरी माता
अब न मेरा तुझसे नाता
ऐसे पार्वती को त्यागा
तोड दिया बंधन का धागा
पार्वती यह न सह पाई
एक बार माँ के घर में आई
यज्ञ पिता ने घर में रचाया
पर शिवजी को नही बुलाया

हुआ था शिवजी का अपमान
दे दी पार्वती ने जान
जल कर वो सती कहलाई
अगले जन्म में फिर से आई
की बडी ही शिव की पूजा
नहीं चाहिए वर कोई दूजा
शिव शंकर संग ब्याह रचाया
शिव पत्नी का दर्जा पाया
आई फिर सुखों की दात्रि
होती है उस दिन शिवरात्रि
******************************
महा-शिवरात्रि की आप सबको बधाई एवम शुभ-कामनाएं- सीमा सचदेव
महा शिव रात्रि की बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर रचना....महा शिव रात्रि की बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं..
जवाब देंहटाएंमहा शिव रात्रि की बहुत बधाई
जवाब देंहटाएं