मां-मां मुझको भूख लगी
जलदी क्यों न तू जगी
देखो मेरा खाली पेट
हो जाऊंगा स्कूल से लेट
सैंडविच या फ़िर मैगी नूडल्स
कोल्ड ड्रिण्क दो साथ में बस
या फ़िर दे दो सूप कनूर
बच्चों में जो है मशहूर
या पिज़ा या दे दो बर्गर
या फ़िर पूरी चना भरकर
या भज्जिया या दो समोसा
हो चटनी के साथ परोसा
मां बोली कुछ खा लो फ़ल
पी लो नींबू वाला जल
इडली या फ़िर खा लो डोसा
नहीं मिलेगा तुम्हें समोसा
न बर्गर न पिज़ा मिलेगा
नूडल्स से क्या पेट भरेगा
भाजी जाकर लाऊंगी
तभी तो सूप बनाऊंगी
खाओ परांठा गर्मा-गर्म
अभी बनाकर देंगे हम
बोला चिण्टु अब झटपट
दूध के साथ में दे दो बिस्किट
उसी से भूख मिटाऊंगा
चटपटा अब न खाऊंगा ।
जलदी क्यों न तू जगी
देखो मेरा खाली पेट
हो जाऊंगा स्कूल से लेट
सैंडविच या फ़िर मैगी नूडल्स
कोल्ड ड्रिण्क दो साथ में बस
या फ़िर दे दो सूप कनूर
बच्चों में जो है मशहूर
या पिज़ा या दे दो बर्गर
या फ़िर पूरी चना भरकर
या भज्जिया या दो समोसा
हो चटनी के साथ परोसा
मां बोली कुछ खा लो फ़ल
पी लो नींबू वाला जल
इडली या फ़िर खा लो डोसा
नहीं मिलेगा तुम्हें समोसा
न बर्गर न पिज़ा मिलेगा
नूडल्स से क्या पेट भरेगा
भाजी जाकर लाऊंगी
तभी तो सूप बनाऊंगी
खाओ परांठा गर्मा-गर्म
अभी बनाकर देंगे हम
बोला चिण्टु अब झटपट
दूध के साथ में दे दो बिस्किट
उसी से भूख मिटाऊंगा
चटपटा अब न खाऊंगा ।
bahaut hi sundar rachana hai.... swasthya ka sandesh deti hui..... Badhai
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर बाल रचना.
जवाब देंहटाएं