होली है भई होली है
रंग रंगीली होली है।
नहीं बडा न कोई छोटा
हम सारे हमजोली हैं ।
लाल हरे और नीले पीले
देखो रंग कितने चमकीले
नभ में देखो नई छटा है
रंगी आज घनघोर घटा है ।
अवनि भी हुई रंग-रंगीली
मस्त-मस्त जब आई होली
रंग रंगीली होली है।
नहीं बडा न कोई छोटा
हम सारे हमजोली हैं ।
लाल हरे और नीले पीले
देखो रंग कितने चमकीले
नभ में देखो नई छटा है
रंगी आज घनघोर घटा है ।
अवनि भी हुई रंग-रंगीली
मस्त-मस्त जब आई होली
******************************
होल़ी आई होली आई
खेलें राधा संग कन्हाई
सखियों और ग्वालों के साथ
हाथों में सब लेकर हाथ
रंग डालते हंसते-गाते
गली-गली में धूम मचाते
प्रेम का सब संदेश सुनाते
रंग रंगाते जिधर को जाते
********************************
३.
३.
देखो यह बच्चों की टोली
मिलकर खेल रहे हैं होली
न विरोध न बैर का भाव
मन में भरा हुआ है चाव
रंगों का मौसम है सुहाना
होली बार-बार तुम आना ।
होली पर्व की आप सबको हार्दिक बधाई एवम शुभ-कामनाएं ------ सीमा सचदेव
आप और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएँ...nice
जवाब देंहटाएंहोली की आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ. बढ़िया रचना.
जवाब देंहटाएंRang udaye pichkari,
जवाब देंहटाएंrang jaye duniya sari,
holi ke rang aapke jivanko rang de,
ye shubhkamna hai sada hamari…
Happy Holi
होली की शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंsndeshyukt सुंदर rchnaa hae .
जवाब देंहटाएंबच्चों के मानसिक स्तर को ध्यान रखते हुए तीनों कविताएँ की आखिरी दोनों पक्तियां संदेश की परिपूर्णता लिए हुए है .रचना उत्कृष्ट है .
जवाब देंहटाएंबधाई .