नमस्कार बच्चो ,
आज से आप देखेंगे नन्हामन पर अपना एक नया दोस्त--उडन तश्तरी । अमर अंकल नें बडी मुश्किल से मनाया है ....दो दिन की सख्त मेहनत के बाद आखिर उन्हें सफ़लता मिल ही गई , उडन-तश्तरी जी मान ही गए और पधारे नन्हामन पर और आते ही हमें आसमान की सैर भी करवा लाए । हमें बहुत मजा आया - थैंक्यू उडन-तश्तरी आखिर तुम हमारी दोस्त बन ही गई , अब हमारे पास ही रहना । तो हम बताएं उडन-तश्तरी में बैठकर हमने क्या-क्या देखा.....
आसमान से नीचे उतरी
हमनें जब आवाज़ लगाई
तो वो पास हमारे आई
बैठके हमने इसके अंदर
देखे नभ,भू और समंदर
उडते पक्षी प्यारे-प्यारे
मजा आ गया इसको पाकर
रख दिया नहामन पर लाकर
होकर रहेगी अब ये हमारी
उड्न तश्तरी प्यारी-प्यारी
ऊपर देखिए नन्हामन का हैडिंग , जिसमें अमर जी नें बडी मेहनत के बाद उडन-तश्तरी को उतारा है । मुझे तो देखकर बहुत मजा आया । आप बताएं आपको कैसी लगी ?
बहुत बढ़िया..वाह.."
जवाब देंहटाएंbahut badhiya raha yah :)
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया! प्यारा सा गीत!
जवाब देंहटाएंबड़ी स्पीड से उड़ती आई उड़न तश्तरी बच्चों के लिए.. :)
जवाब देंहटाएंअब यहीं रहेंगे प्यारे पयारे बच्चों के साथ.
उडन तश्तरी मेरा मतलब समीर जी , बच्चे खूब मजा करेंगे आपके साथ उडान भरके ....:)
जवाब देंहटाएंउड़न तश्तरी देखकर तो मन प्रसन्न हो गया!
जवाब देंहटाएंसमीर अंकल की उड़न तश्तरी में हमें भी घूमना है...
जवाब देंहटाएं***************
'पाखी की दुनिया' में इस बार "मम्मी-पापा की लाडली"
वाह नन्हा मन पर उड़नतश्तरी को देखकर मजा आ गया---बच्चों को दुनिया की सैर करने में आनन्द आयेगा।
जवाब देंहटाएंThank God , This 'Udan Tashtari' is not an UFO.
जवाब देंहटाएंSmiles ..