6. ढोल उठाकर भालू आया
ता ता थैया नाच दिखाया

बोला क्या मिलता है मदारी
घूमूँ जिस संग दुनिया सारी
रियलटी शो में जाऊँगा
सबको नाच नचाऊँगा
दुनिया को दिखलाऊँगा
पैसा खूब कमाऊँगा
मुझे मदारी का बस चाव
बोलो मिलता है क्या भाव
एजेण्ट को अभी फोन करूँगा
तेरा चाव भी पूरा करूँगा
घर जाकर करो इन्तजार
आएगा मदारी तेरे द्वार
6. अब बंदर मामा की दुकान पर गले में ढोल लटकाए भालू आया। आते ही उसने पहले तो ता ता थैया करके अपना नाच दिखाया और बंदर से बोला:-
भैया बंदर क्या तुम्हारे पास ऐसा मदारी मिलता है, जिसके संग मैं पूरी दुनिया में घूम-घाम कर अपना नाच दिखा सकूं। फिर मैं रियलटी शो में जाऊँगा और सबको नाच-नचा कर अपनी योग्यता पूरी दुनिया को दिखाऊंगा, पैसा भी खूब कमाऊंगा। बस मुझे एक मदारी दे दो और हां उसका मोल भी बता दो।
बंदर अब अनमने मन से बिना उसकी तरफ़ देखे ही बोला :-
अभी अपने एजेण्ट को फ़ोन लगाता हूँ, मैं तुम्हारा चाव भी अवश्य पूरा करूँगा। तुम घर जाकर मदारी के पहुँचने का इन्तजार करो।
सातवाँ भाग॰॰॰
मन बालमन हो गया .
जवाब देंहटाएंअच्छी लग रहा है आपका धारावगहिक। बच्चों को जोड़े रखता है।
जवाब देंहटाएं