दुखी जनों की प्राण
भारत की शान
बोलो कौन?
बच्चों बताओ कौन?
गुनगुनाया जिसने ममता-गान
किया विश्व ने उनका सम्मान
शांति की मूरत रहीं वो
अपनी मदर टेरेसा महान
बच्चों वो है मदर टेरेसा महान

पढ़ने वाले भैय्या, अँकल जी और आँटी जी,
nanhaman@gmail.com
पर
मेरे लिये कुछ लिख भेजिये, ना ..प्लीज़ !
टेरेसा जग जननी हैं.
जवाब देंहटाएंउनकी ममता सब पा सकते.
उनके निकट सभी जा सकते.
उनका दिल था बहुत विशाल
आशीर्वाद सभी पा सकते.
उनकी बातें सुननी हैं.
टेरेसा जग जननी हैं...
बहुत सुन्दर.
जवाब देंहटाएं