बच्चों आओ तुम को मै डिस्नी लैण्ड की सैर कराती हूँ .पर उस से पहले बता दूँ की इस को बनाने वाले वाल्टर एलिअस डिज़नी
का जन्म ५ दिसम्बर १९०१ में हुआ था ..जीवन के बहुत से उतर चढाओ से गुज़रते हुए (क्या क्या हुआ वो बात फिर कभी )इन्होने अनिमेशन में मिक्की माउस कार्टून बनाया और बहुत प्रसिद्ध पी .और फिर इन्होने स्नो व्हाइट एंड सेवन ड्राफ पर पिक्चर बनाई जो बहुत सफल रही इस के बाद सिंड्रेला ,मरिमेड,ब्यूटी एंड दा बीस्ट.बनाई फिर क्या सिलसिला चल निकला और इन्होने पीछे मुड़ के नहीं देखा इतनी सफलता के बाद इन्होने सोचा की एक डिज़नी लैंड बनाया जाये .इस बारे में कुछ नए विचार लेने के किये ये चिल्ड्रेन्स फेरीलैण्ड गए .जानते हो बच्चों ये अमेरिका का पहला थीम पार्क था .यहाँ से वाल्ट जी को कुछ नए विचार मिले .फिर इन्होने कैलिफोर्निया में डिज़नी लैण्ड बनाया जो लोगों के लिए १७ जुलाई १९५५ में खोला गया .इस पार्क के बारे में भी बताउंगी पर अभी में जिस के बारे में बताने जा रही हूँ वो है डिज़नी वर्ल्ड
जो की ओरलेंडो फ्लोरिडा में है वाल्ट डिज़नी एक दूसरा डिज़नी लैंड नहीं बनाना चाहते थे वो चाहते थे की बहुत बड़ा सा पार्क हो जिस में समय समय पर परिवर्तन किया जा सके .तो उन्होंने ओरलेंडो फ्लोरिडा में जमीन ले के इस को बनवाना प्रारंभ किया .जानते हो बच्चों ये 3०,००० एकड़ (१२० किलोमीटर मीटर स्क्व्यर )में फैला है ये पार्क १ अक्टूबर १९७१ को लोगों के लिए खोला गया .इस में ४ थीम पार्क है
1 मैजिक किन्गडम - सिंड्रेला कैसल
२ एप्कोट - स्पेसशिप अर्थ
३ डिज़नी'स हॉलीवुड स्टूडियो - दा सोर्सरेर 'स हैट
4 डिज़नी'स एनीमल किन्गडम - दा ट्री ऑफ़ लाइफ
मैजिक किन्गडम - सिंड्रेला कैसल
------------------------------------------------------सिंड्रेला का महल (ओरलांडो फ्लोरिडा )
का जन्म ५ दिसम्बर १९०१ में हुआ था ..जीवन के बहुत से उतर चढाओ से गुज़रते हुए (क्या क्या हुआ वो बात फिर कभी )इन्होने अनिमेशन में मिक्की माउस कार्टून बनाया और बहुत प्रसिद्ध पी .और फिर इन्होने स्नो व्हाइट एंड सेवन ड्राफ पर पिक्चर बनाई जो बहुत सफल रही इस के बाद सिंड्रेला ,मरिमेड,ब्यूटी एंड दा बीस्ट.बनाई फिर क्या सिलसिला चल निकला और इन्होने पीछे मुड़ के नहीं देखा इतनी सफलता के बाद इन्होने सोचा की एक डिज़नी लैंड बनाया जाये .इस बारे में कुछ नए विचार लेने के किये ये चिल्ड्रेन्स फेरीलैण्ड गए .जानते हो बच्चों ये अमेरिका का पहला थीम पार्क था .यहाँ से वाल्ट जी को कुछ नए विचार मिले .फिर इन्होने कैलिफोर्निया में डिज़नी लैण्ड बनाया जो लोगों के लिए १७ जुलाई १९५५ में खोला गया .इस पार्क के बारे में भी बताउंगी पर अभी में जिस के बारे में बताने जा रही हूँ वो है डिज़नी वर्ल्ड
जो की ओरलेंडो फ्लोरिडा में है वाल्ट डिज़नी एक दूसरा डिज़नी लैंड नहीं बनाना चाहते थे वो चाहते थे की बहुत बड़ा सा पार्क हो जिस में समय समय पर परिवर्तन किया जा सके .तो उन्होंने ओरलेंडो फ्लोरिडा में जमीन ले के इस को बनवाना प्रारंभ किया .जानते हो बच्चों ये 3०,००० एकड़ (१२० किलोमीटर मीटर स्क्व्यर )में फैला है ये पार्क १ अक्टूबर १९७१ को लोगों के लिए खोला गया .इस में ४ थीम पार्क है
1 मैजिक किन्गडम - सिंड्रेला कैसल
२ एप्कोट - स्पेसशिप अर्थ
३ डिज़नी'स हॉलीवुड स्टूडियो - दा सोर्सरेर 'स हैट
4 डिज़नी'स एनीमल किन्गडम - दा ट्री ऑफ़ लाइफ
मैजिक किन्गडम - सिंड्रेला कैसल
------------------------------------------------------सिंड्रेला का महल (ओरलांडो फ्लोरिडा )
१८ महीने की मेहनत के बाद जुलाई १९७१ को ये महल बन के तैयार हुआ ये १ अक्टूबर १९७१ को लोगों के लिए खोला गया
रात में ये जगह बहुत ही सुंदर दिखती है यहाँ पर दो बार परेड निकलती है उस में सारे आप के पसंद के करेक्टर (चरित्र )दीखते हैं रात में पूरा मैजिक किन्गडम सजा होता है कहीं हलकी तो कहीं तेज प्रकाश में नहाया ये पार्क बहुत ही मन मोहक लगता है सिड्रेला का ये महल फ्रांस में बने कुछ महलों से इंस्पायर है एक महल जिस से ये बहुत मिलता जुलता है उस का नाम है
नयूस्च्वान्स्तें (Neuschwanstein ) महल .सिड्रेला का ये महल १८९ फिट ऊँचा है .
यहाँ पर मिक्की का घर बना है उसका पिंटिंग रूम भी बना है सब बहुत सुंदर बना है यहाँ कार्टून करेक्टर जीवित हो घूमते रहते हैं एसा लगता है सपनो की एक दुनिया हकीकत में बदल आप सामने उतर आई है .इन कार्टून करेक्टर के साथ बच्चे तो क्या बड़े भी फोटो खिचवाने के लिए लाइन में खड़े रहते हैं
यहाँ पर इक शो होता है इट्स स्माॅल वर्ल्ड जिसमे डॉल्स हैं जो दुनिया के हर देश के कपडे पहने हुए हैं जानते हो बच्चों इनमे हमारे देश की गुडिया भी है बहुत ही प्यारी सी जब इस से बाहर निकने लगो तो सभी भाषा में अभिवादन के लिए शब्द लिखे हुए हैं .उस में नमस्ते भी लिखा है .ये सब देख के बहुत आनंद आता है
800-100_8383 बच्चों देखो ये सिन्ड्रेला का महल है रात में इस पर तरह तरह की लाइट पड़ती है और हर लाइट में ये एक दम अलग लगता है
cinderalla_castleसिंड्रेला का महल (ओरलांडो फ्लोरिडा )१८ महीने की मेहनत के बाद जुलाई १९७१ को ये महल बन के तैयार हुआ
००३ ये सिन्ड्रेला का महल है
००४ बच्चों सिंड्रेला के महल के आगे टाइम टाइम पर शो होते रहते हैं जो बहुत सुंदर होता है लगता है सभी किरदार जीवित हो घरती पर उतर आयें है .यहाँ भी शो होरहा है
००५ ये देखो यहाँ ब्यूटी एंड दा बीस्ट का शो होरहा है इस शो में जो बच्चे देखने आते हैं उनको भी शामिल किया जाता है .
इस लिए यहाँ बहुत भीड़ होती है
००११ ये मिनी का किचन है (जानते हो बच्चों मुझे भी यहाँ बहुत मजा आया था )
००१४ डोनल डक के साथ बच्चे फोटो खिचाते है
००१८ ये कौन है ?आप सभी जानते है
0019 रात में मैजिक किन्गडम
रात में ये जगह बहुत ही सुंदर दिखती है यहाँ पर दो बार परेड निकलती है उस में सारे आप के पसंद के करेक्टर (चरित्र )दीखते हैं रात में पूरा मैजिक किन्गडम सजा होता है कहीं हलकी तो कहीं तेज प्रकाश में नहाया ये पार्क बहुत ही मन मोहक लगता है सिड्रेला का ये महल फ्रांस में बने कुछ महलों से इंस्पायर है एक महल जिस से ये बहुत मिलता जुलता है उस का नाम है
नयूस्च्वान्स्तें (Neuschwanstein ) महल .सिड्रेला का ये महल १८९ फिट ऊँचा है .
यहाँ पर मिक्की का घर बना है उसका पिंटिंग रूम भी बना है सब बहुत सुंदर बना है यहाँ कार्टून करेक्टर जीवित हो घूमते रहते हैं एसा लगता है सपनो की एक दुनिया हकीकत में बदल आप सामने उतर आई है .इन कार्टून करेक्टर के साथ बच्चे तो क्या बड़े भी फोटो खिचवाने के लिए लाइन में खड़े रहते हैं
यहाँ पर इक शो होता है इट्स स्माॅल वर्ल्ड जिसमे डॉल्स हैं जो दुनिया के हर देश के कपडे पहने हुए हैं जानते हो बच्चों इनमे हमारे देश की गुडिया भी है बहुत ही प्यारी सी जब इस से बाहर निकने लगो तो सभी भाषा में अभिवादन के लिए शब्द लिखे हुए हैं .उस में नमस्ते भी लिखा है .ये सब देख के बहुत आनंद आता है
800-100_8383 बच्चों देखो ये सिन्ड्रेला का महल है रात में इस पर तरह तरह की लाइट पड़ती है और हर लाइट में ये एक दम अलग लगता है
cinderalla_castleसिंड्रेला का महल (ओरलांडो फ्लोरिडा )१८ महीने की मेहनत के बाद जुलाई १९७१ को ये महल बन के तैयार हुआ
००३ ये सिन्ड्रेला का महल है
००४ बच्चों सिंड्रेला के महल के आगे टाइम टाइम पर शो होते रहते हैं जो बहुत सुंदर होता है लगता है सभी किरदार जीवित हो घरती पर उतर आयें है .यहाँ भी शो होरहा है
००५ ये देखो यहाँ ब्यूटी एंड दा बीस्ट का शो होरहा है इस शो में जो बच्चे देखने आते हैं उनको भी शामिल किया जाता है .
इस लिए यहाँ बहुत भीड़ होती है
००११ ये मिनी का किचन है (जानते हो बच्चों मुझे भी यहाँ बहुत मजा आया था )
००१४ डोनल डक के साथ बच्चे फोटो खिचाते है
००१८ ये कौन है ?आप सभी जानते है
0019 रात में मैजिक किन्गडम
*************************************************
लेखिका :- रचना श्रीवास्तव
अच्छा ही नहीं बहुत अच्छा लिखा और दिखाया आपने
जवाब देंहटाएंहमें क्यों नहीं बताया भई, हम भी घूम आते। फोटो देख देख कर मुंह में पान आ रहा है।
जवाब देंहटाएं--------
छोटी सी गल्ती जो बडे़-बडे़ ब्लॉगर करते हैं।
क्या अंतरिक्ष में झण्डे गाड़ेगा इसरो का यह मिशन?