क्या आपको पता है कल विश्व बाल-श्रम रोको दिवस है । दुनिया भर में लाखों ऐसे बच्चे हैं जिन्हें अपने बचपन को भुला कहीं न कहीं काम करना पडता है । ऐसे बच्चों को भी अपना बचपन पूरा जीने का हक है । चलो हम भी ऐसे नन्हे-मुन्ने प्यारे-प्यारे बचपन को संवारने में अपनी आवाज़ उठाएं और बाल-श्रम जैसी भयानक सामाजिक बीमारी को जड से मिटाने में अपना सहयोग दें |
बच्चे जग की बडी नियामत
ऐसी भी क्या आई कयामत
इनके नन्हे-नन्हे हाथ
करते रहें काम दिन रात
जूठन मांजें जूठन खाएं
खेल कूद मस्ती को भुलाएं
कभी खडे हो सडक किनारे
माल बेचने लगें बेचारे
कभी करते ये जूते साफ़
ये कैसा इन संग इंसाफ़ ?
बेचें फ़ल पर खुद न खाएं
बोझा कंधों पर उठाएं
कभी भीख में हाथ बढाएं
खेतों में जा काम कराएं
कहां खो गया इनका बचपन ?
मरा हुआ क्यों इनका मन ?
भोलेपन पर भारी काम
बचपन में भी नहीं आराम
नींद चैन और खेल भी खोया
छुप-छुप कर ये कितना रोया
क्यों न किसी नें इनको जाना
प्यारा बचपन न पहचाना
स्कूल और दोस्तों से दूर
क्यों भाग्य इनका क्रूर
आओ मिल अभियान चलाएं
बाल-श्रम को जड से मिटाएं
खो न जाए इनका बचपन
न रोए कोई नन्हामन
भर जाए खुशियों से बचपन
दुनिया का अनमोल रत्न
खो न जाए बाल-मुस्कान
दबें नहीं इनके अरमान
आओ मिलकर करें विचार
इन बच्चों की सुनें पुकार
जीने का इन्हें भी अधिकार
न हो बचपन का तिरस्कार
गया बचपन न लौट के आए
आओ हम बचपन को बचाएं
बाल-श्रम को जड से मिटाएं
आओ मिल अभियान चलाएं
i pledged not to seek any child lobour in my work and will also discourage the same
जवाब देंहटाएंसच में माधव आपकी प्रतिकिर्या पढकर बहुत अच्छा लगा । अगर हर कोई अपने आप में ही यह संकल्प ले ले कि हम बच्चों से उनका प्यारा बचपन नहीं छीनेंगे तो यह सामाजिक समस्या अपने आप ही खत्म हो जाए । आवश्यक्ता है बस अपनी सोच बदलने की ।
जवाब देंहटाएंसच में माधव आपकी प्रतिकिर्या पढकर बहुत अच्छा लगा । अगर हर कोई अपने आप में ही यह संकल्प ले ले कि हम बच्चों से उनका प्यारा बचपन नहीं छीनेंगे तो यह सामाजिक समस्या अपने आप ही खत्म हो जाए । आवश्यक्ता है बस अपनी सोच बदलने की ।.....seema sachdev
जवाब देंहटाएंbahut hi bhaavpoorn rachna...lajawaab...is muhim me main aapke sath hun...
जवाब देंहटाएंaaj bachchon ka bhavishya andhkaar main hai
जवाब देंहटाएंhttp://sanjaykuamr.blogspot.com/
ameero ke ghar ki shan hain bacche.
जवाब देंहटाएंapne gharo ke liye vardan hain ye bacche.
jo paida hote hi apne mann aur bap ke liye rojgar hain ye bacche.
बेचें फ़ल पर खुद न खाएं
जवाब देंहटाएंबोझा कंधों पर उठाएं
कभी भीख में हाथ बढाएं
खेतों में जा काम कराएं
कहां खो गया इनका बचपन ?........
आओ हम बचपन को बचाएं
बाल-श्रम को जड से मिटाएं
आओ मिल अभियान चलाएं......
Chalo aj sab milkar bachon ka bachpan lotta dein.....
Yeh keval blog par likha hee na reh jaye.....
Sach kar ke dekhayen.