मैं मौलिक,एक छोटा बच्चा
थोड़ा नटखट मन का सच्चा
हूँ बहुत मैं प्यारा प्यारा
माँ डैडी का राज-दुलारा।
मेरी छोटी सी बहना
नाम है उसक देखो ऐशना
गुल-गुली सी भोली भाली
काम उसका केवल रोना हँसना।
मैं तो खुद भी पढ़ता हूँ
बहना को भी पढ़ाऊँगा
थोड़ा झगड़ा थोड़ा प्यार
दूँगा उसे ढेर सारा दुलार।
बहना जब बोलेगी भैया
मैं खुशी से झूमूँगा
अपनी प्यारी बहना को मैं
गोद में ले इतराऊँग।
उसको दुनिया की सैर कराऊँगा
अपने मम्मी पापा का मैं
अच्छा बच्चा कहलाऊँगा ।
000
पूनम
दोनों प्यारे प्यारे अच्छे बच्चों से मिलकर बहुत अच्छा लगा ....बहुत अच्छी कविता पूनम आंटी :)
जवाब देंहटाएंNice poem on childhood.
जवाब देंहटाएं"Merry Christmas-मेरी क्रिसमस "
जवाब देंहटाएं--
HAPPY CHRISTMAS.
--
सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएँ!
--
आपकी पोस्ट बाल चर्चा मंच पर चर्चा में है!
http://mayankkhatima.uchcharan.com/2010/12/merry-christmas-32.html
अच्छे बच्चों से मिलकर बहुत अच्छा लगा|सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंइस कविता को पढके और प्यारे - प्यारे बच्चों को देख कर हमे भी अपने प्यारे दो दुलारों की याद ताज़ा हो गई जो अब बड़े हो गये हैं ! बहुत खुबसूरत रचना बधाई दोस्त !
जवाब देंहटाएंbahut hi umda
जवाब देंहटाएंसरस सरल रचना रुची.
जवाब देंहटाएं