पानी है अनमोल
आज मै लेकर आई कहानी
इक मेढक की है नादानी
................
................
एक बाग मे था तालाब
सुन्दर सा नही कोई जवाब
तरह तरह के खिले थे फूल
छोटे से तालाब के कूल
वहाँ पे कुछ मेढक रहते थे
जल मे जलक्रीडा करते थे
कभी अन्दर कभी बाहर जाते
सब तालाब मे खूब नहाते
वहाँ पे पूरी मसती करते
नही वो कभी किसी से डरते
सारे ही वहाँ खुश रहते
उसे स्वर्ग सा सुन्दर कहते
मेढक इक उनमे शैतान
बुद्धि मे सबसे नादान
करता वो ऐसी शैतानी
जिससे गन्दा हो जाए पानी
पानी मे कचरा वो फैन्कता
और फिर सबका तमाशा देखता
पत्तो मे जाकर छुप जाता
और उन सबको बडा सताता
सारे मेढक दुखी थे उससे
क्या करे समझे वो जिससे
प्यार से उसको सब समझाते
और पानी का मूल्य बताते
न बर्बाद करो तुम पानी
पानी से मिलती जिन्दगानी
जो तुम इसको गन्दा करोगे
तो फिर जाकर कहाँ रहोगे
जो गन्दा पानी पियोगे
तो बीमारी से मरोगे
साफ स्वच्छ होगा जो यह जल
तभी होगा अपना मन निर्मल
पर मेढक ना समझे बात
सबने मिल सोचा इक रात
नया कोई ढूढेगे ठिकाना
इस मेढक को नही बताना
चुपके से यहाँ से निकलेन्गे
नई जगह पे जाके रहेन्गे
निकले छुप-छुपा के सारे
अब वो मेढक मन मे विचारे
अब तो मै हो गया आज़ाद
करूँगा मै पानी बर्बाद
नही कोई अब उसको रोकेगा
और वो मर्जी से रहेगा
किया तालाब का गन्दा पानी
खुश था करके वो शैतानी
पीता था वही गन्दा पानी
नही थी बात किसी की मानी
इक दिन वो पड गया बीमार
चलने फिरने से लाचार
नही था वहाँ पे कोई स्वच्छ जल
जिससे हो जाता वह निर्मल
अब मेढक को समझ मे आया
सोच सोच के बडा पछताया
जो मै सबकी बात समझता
और पानी न गन्दा करता
तो मै यूँ बीमार न होता
पडा अकेला कभी न रोता
पर न अब कुछ हो सकता था
वो तो बस अब रो सकता था
अपने किए पे पछता रहा था
भूल पे आँसु बहा रहा था
पर ना कोई था उसके पास
बैठ गया वो हो के उदास
नही करूँगा अब शैतानी
और ना करूँगा गन्दा पानी
पानी तो अमृत का घोल
हर बूँद इसकी अनमोल
..................
...................
बच्चो तुमको समझ मे आई
कभी न करना कोई बुराई
कभी न गन्दा करना पानी
यह तो देता है जिन्दगानी
**********************************
Appeal:-पानी अनमोल है , इसकी हर बूँद कीमती है पानी की बचत हमारा धर्म है
पानी जीवन है , इसकी स्वच्छ्ता और सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है
SAVE WATER
****************************************
नन्हा मन
बच्चों, बहुत खोजबीन के बाद, अचपन जी ने नन्हा मन पर उड़न तश्तरी उतारने में सफलता पाई ! देखा ? तो.. सी-बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दो !
02 जनवरी 2009
पानी है अनमोल
इनमें देखो :
पर्यावरण दिवस,
बाल-कथाकाव्य,
सीमा सचदेव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पढ़ने वाले भैय्या, अँकल जी और आँटी जी,
nanhaman@gmail.com
पर
मेरे लिये कुछ लिख भेजिये, ना ..प्लीज़ !
प्यारे बच्चो , आपको और सभी भारतवासियों को आजादी की हार्दिक बधाई और शुभ-काम्नायें । स्वतंत्रता दिवस पर पढिए देश भक्ति की रचनाएं यहां ......
देखिये, आपके चुनाव के विकल्प !
सीमा सचदेव
(175)
बाल-कविता
(111)
आचार्य संजीव 'सलिल'
(35)
बाल-कथाकाव्य
(34)
विशेष दिन-विशेष सामग्री
(28)
त्योहार
(25)
हितोपदेश
(23)
रावेंद्रकुमार रवि
(19)
कहानी
(16)
खेल गीत
(15)
काम की बातें-शृंखला
(14)
बन्दर की दुकान
(14)
बाल-उपन्यास
(14)
acharya sanjiv 'salil'
(10)
आकांक्षा यादव
(10)
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’
(10)
acharya sanjiv verma 'salil'
(9)
samyik hindi kavita
(9)
आलेख
(9)
चित्रावली
(8)
पर्यावरण दिवस
(8)
प्रतीक घोष
(8)
बालगीत
(8)
मदर्स डे
(8)
रंग-रंगीली होली
(8)
contemporary hindi poetry.
(7)
रामेश्वरम कम्बोज हिमांशु
(7)
श्रव्य-दृश्य
(7)
india
(6)
jabalpur
(6)
अचपन जी की बातें
(6)
बाल गीत
(6)
सोमाद्रि शर्मा
(6)
स्वतंत्रता दिवस
(6)
डा. अमर कुमार
(5)
निर्मला कपिला
(5)
बाल-उपन्यास-चूचू और चिण्टी
(5)
baal kavita
(4)
गणतंत्र दिवस
(4)
जीव बचाओ अभियान
(4)
फ़ादर्स डे
(4)
बाल काव्यकथा
(4)
संजीव 'सलिल'
(4)
हेमन्त कुमार
(4)
doha
(3)
hindi chhand
(3)
कवि कुलवंत सिंह
(3)
दादी मां की कहानियां
(3)
नवरात्र
(3)
बसंत पंचमी
(3)
बाघ बचाओ अभियान
(3)
बालगीत।
(3)
मंजु गुप्ता
(3)
महीनों के नाम
(3)
शिशुगीत
(3)
bal geet
(2)
bal kavita
(2)
conteporary hindi poetry
(2)
hindi
(2)
kisoron ke liye
(2)
maa
(2)
navgeet
(2)
अक्कड़-बक्कड़
(2)
अजय कुमार झा
(2)
आओ सुनाऊं एक कहानी
(2)
आवाज
(2)
एनीमेशन
(2)
कवियत्री पूनम
(2)
गणेशोत्सव
(2)
झूमो नाचो गाओ।
(2)
झूले लाल
(2)
डा. अनिल सवेरा
(2)
दीवाली
(2)
दोहे
(2)
पाखी की दुनिया
(2)
बचपन के गीत
(2)
बिल्ली बोली म्याउं म्याउं
(2)
बूझो तो जाने
(2)
महा-शिवरात्रि
(2)
रचना श्रीवास्तव
(2)
रश्मि प्रभा
(2)
रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
(2)
विश्व जल दिवस
(2)
शुभम सचदेव
(2)
सरस्वती वंदना
(2)
साक्षी
(2)
सैर-सपाटा
(2)
'शुभ प्रभात'
(1)
aam
(1)
alankar
(1)
anushka
(1)
baal geet
(1)
baalgeet
(1)
baigan
(1)
bal kacita
(1)
balgeet
(1)
baniyan tree
(1)
bargad
(1)
barsat
(1)
barse pani
(1)
bhagvwan
(1)
bharat mata
(1)
bhata
(1)
bimb
(1)
birds
(1)
bitumen
(1)
brinjal
(1)
buddhoobaksa
(1)
bulbul
(1)
chhand
(1)
chidiya
(1)
chooja
(1)
chuapaee
(1)
construction
(1)
damal
(1)
devi
(1)
dharti
(1)
door darshan
(1)
ganesh
(1)
gau
(1)
gauraiya
(1)
gudda
(1)
gudiya
(1)
hindi lyric
(1)
idiot box
(1)
imulsion
(1)
kaam
(1)
kaar
(1)
katha-geet
(1)
koyal
(1)
langadi
(1)
mango
(1)
marg
(1)
mother.
(1)
nirman
(1)
nursary rhyma
(1)
nursary rhyme
(1)
nursary rhyme in hindi
(1)
pakhee ki billee
(1)
paver
(1)
poem for kids
(1)
poetry for kids
(1)
ras
(1)
rasal.
(1)
road
(1)
roller
(1)
sadak
(1)
samyik hindi bal sahitya
(1)
samyik hindi geet
(1)
sanjiv 'salil'
(1)
sanjiv 'salil'.
(1)
saraswati
(1)
shishu geet
(1)
television
(1)
varsha
(1)
zindagi
(1)
अच्छा बच्चा
(1)
अब्राहम लिंकन का पत्र
(1)
आदित्य
(1)
आप बन सकते हैं नन्हामन के सदस्य
(1)
आशी
(1)
इंदु पुरी
(1)
इक चूहे नें बिल्ली पाली
(1)
इक जंगल में लग गई आग
(1)
कमला भसीन
(1)
कम्पुटर का युग
(1)
कहानी एक बुढ़िया की
(1)
कहानी:घर की खोज
(1)
कान्हा की बाल-लीलाएं
(1)
कान्हा की बाल-लीलाएं-2
(1)
कान्हा की बाल-लीलाएं-3
(1)
कान्हा की बाल-लीलाएं-4
(1)
कान्हा की बाल-लीलाएं-5
(1)
कान्हा की बाल-लीलाएं-6
(1)
काला-पानी की कहानी
(1)
गधे नें बसता एक लिया
(1)
गधे नें सीख लिया कंप्यूटर
(1)
गुरु रविदास ज्यंती
(1)
गोवर्धन पूजा
(1)
चंदा मामा।
(1)
चन्द्र प्रकाश मित्तल
(1)
चिंटू-मिंटू
(1)
चित्र/पेंटिंग
(1)
चिड़िया
(1)
चूँ चूँ चिड़िया चुन दाना
(1)
चूहा बिल्ली दोस्त बने
(1)
ज्ञान कुमार
(1)
झाँसी की रानी
(1)
झूमें नाचें गायें
(1)
झूमो नाचो गाओ
(1)
टूथब्रश की दुनिया
(1)
डा0 डंडा लखनवी
(1)
ढपोलशंख की सुनो कहानी
(1)
धन तेरस
(1)
नन्ही-मुन्नी कहानियां
(1)
नम भूमि दिवस
(1)
नरक चतुर्दशी
(1)
नव गीत
(1)
नाचा मोर
(1)
नाना जी की मूंछ
(1)
निखिल कुमार झा
(1)
पहुंचा शेर शहर में
(1)
पाखी की बिल्ली
(1)
पूनम।
(1)
बचपन
(1)
बाघ बडा फ़ुर्तीला है
(1)
बाल सजग
(1)
बाल-रचना प्रतियोगिता - 2
(1)
बाल-श्रम
(1)
बुद्ध पूर्णिमा
(1)
भजन
(1)
भैया दूज
(1)
भोर
(1)
मकर संक्रान्ति
(1)
मदर टेरेसा
(1)
महात्मा ईसा की कहानी
(1)
महात्मा गान्धी
(1)
महेश कुश्वंश
(1)
मीनाक्षी धंवंतरि
(1)
मुन्ना :मेरा दोस्त
(1)
मेरे कपड़े
(1)
मैं गणेश
(1)
यह है देश हमारा
(1)
ये भी तो कुछ कहते हैं-----
(1)
रक्षा बंधन
(1)
राम-नवमी
(1)
रिमझिम
(1)
लंगडी खेलें.....
(1)
लोहडी
(1)
वर्णमाला
(1)
विजय तिवारी " किसलय "
(1)
विश्व जल दिवस नारे
(1)
वैसाखी का मेला
(1)
व्याकरण
(1)
शिशु गीत
(1)
शिशु गीत सलिला : 2
(1)
शेर और कुत्ता
(1)
शैलेश कुमार पांडे
(1)
श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी
(1)
श्री गुरु नानक देव जी
(1)
श्वेता ढींगरा
(1)
सतरंगे बादल
(1)
समीर लाल समीर
(1)
साक्षरता अभियान
(1)
सोन चिरैया
(1)
हाइटेक चूहे
(1)
हिन्दी दिवस
(1)
बाल-कविता / बाल-कथाकाव्य / कहानी / आलेख / त्योहार / बाल-उपन्यास / हितोपदेश / सैर सपाटा / श्रव्य-दृश्य / विशेष दिन-विशेष सामग्री / एनीमेशन / राष्ट्रीय प्रतीक / वर्णमाला /नम भूमि / पर्यावरण दिवस / जीव बचाओ अभियान / चित्रावली / बाघ बचाओ अभियान
seemaji bahut achha likhti hain aap bdhaai
जवाब देंहटाएंसीमा जी
जवाब देंहटाएंनमस्कार
बहुत ही नेक विचार हैं आपके
इसके पहले भी मैंने आपकी बच्चों वाली रचना पढ़ी थी
ये बाल गीत तो है ही ,, साथ उद्देश्य प्रधान भी,
आपने कितना सार्थक लिखा है -
"पानी तो अमृत का घोल
हर बूँद इसकी अनामोल
एवं
कभी न गन्दा करना पानी
यह तो देता है जिन्दगानी
आपका
- विजय
बहुत ही सुंदर विचार, हम अभी से बच्चो को यह सब सीखाये तो आज के बच्चे कल के नोजवान है, सो कल वो सब वो करेगे जो आज सीखेगे.
जवाब देंहटाएंधन्यवाद