मेरा गुड्डा
मेरा गुड्डा प्यारा-प्यारा
कुदरत का अदभुत सा नज़ारा
यह सच है या कोई सपना
दुनिया में मेरा कोई अपना

फूल से कोमल मुख-मंडल पर
मधुर -मधुर मुस्कान है
आँखें इसकी इतनी प्यारी
इनमें बसी मेरी जान है
छोटे-छोटे हाथों से,नन्ही-नन्ही बातों से
मेरे दिल को छू जाता है
नन्हा सा यह फूल सा बच्चा
पास मेरे जब आ जाता है
पापा का राज-दुलारा है
मम्मी का त्रिभुवन सारा है
इसमें है बसी दुनिया अपनी
यह सारे जग से न्यारा है
जब से मैने देखा इसको
बस भूल गई दुनिया मुझको
इसके सिवा अब और नहीँ
कोई भा सकता है मुझको
प्यारा सा यह नन्हा बच्चा
जैसे ही बड़ा हो जाएगा
सितारों का सा दुनिया में
यह अपना नाम चमकाएगा
मम्मी -पापा की जान है यह
इसमें ही बसा है जग सारा
मेरा गुड्डा प्यारा-प्यारा
कुदरत का अदभुत सा नज़ारा
*************************************
३१ दिसम्बर को तीन साल का होने पर
जन्म-दिवस की पूर्व संध्या पर
ढेरो शुभ-कामनाएं
बेटे को जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
जवाब देंहटाएंनववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं. नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएँ....
जवाब देंहटाएंबेटे का जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक।
जवाब देंहटाएंलगे हाथ
नववर्ष मंगलमय हो, आपके लिए भी और प्यारे बच्चे के लिए भी।
आप के बेटे को जनम दिन की बहुत बहुत बधाई हो साथ मै आप दोनो को भी, साथ मे आप सभी कॊ नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की आप और आपके समस्त परिवार को शुभकामनाएं....
जवाब देंहटाएंनीरज
सीमाजी बेते के जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई भगवान उसे वो सब खुशियां दे जो भी उसके खजाने में हैं
जवाब देंहटाएंअगर आप नंगल कापता बता देदेती तो मुझे जानने में सुविधा रहती ंगल का नाम आते ही आप कितनी अपनी सी लगने लगीहैं नववर्ष मुबारक हो
First of All Wish U Very Happy New Year....
जवाब देंहटाएंMera gugda pyara pyara....
Sundar kavita...
Bete ko meri tarf se Many Many Happy Returns of the Day. Happy B'day.
सीमाजी
जवाब देंहटाएंमुझे क्षमा करे आपके गुड्डा के बर्थडे को देरी से बधाई दे रहा हु। "हेपी बर्थ डे गुडडा॥॥।"
मम्मी -पापा की जान है यह
इसमें ही बसा है जग सारा
मेरा गुड्डा प्यारा-प्यारा
कुदरत का अदभुत सा नज़ारा
बहुत सुन्दर लिखा है॥॥।
साथ ही साथ आपको एवम प्यारे गुडडा को हे प्रभु यह तेरापथ के परिवार कि ओर से नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये।
नमस्कार।
hamaari bhi shubhkaamnaayen...gudde ko.....!!!!
जवाब देंहटाएं