
मीठे सपनों में खो गई
देखा उसने सपना सुन्दर
खुश हो गई अन्दर ही अन्दर
सपने में जा पहुंची छत पर
देखा चमक रहा था अम्बर
बरस रहे थे फ़ूल धरा पर
खेल रहे तारे हँस हँस कर
देखी उडन तशतरी एक
भरे थे जिसमे रंग अनेक
आके रुकी गुडिया के पास
भरे खिलौने उसमे खास
सुन्दर एक परी भी आई
गुडिया की आंखें भरमाई
परी ने उसको पास बुलाया
अपनी गोदि में बैठाया
उडन तशतरी में बैठाकर
गुडिया को आकाश घुमाकर
दिए खिलौने रंग-रंगीले
सुन्दर सुन्दर और चमकीले
टिम टिम करते दिए सितारे
चमक रहे सारे के सारे
परी ने अपनी छडी घुमाई
सारी दुनिया उसे दिखाई
चन्दा मामा से मिलवाया
परी लोक में भी घुमाया
सुन्दर सुन्दर पंखों वाली
उडती परियां प्यारी-प्यारी
देख के इतना अजब नजारा

गुडिया ने भी मन में विचारा
क्यों न वह भी परी बन जाए
परी लोक में ही रह जाए
पर गुडिया के मन की बात
समझी परी उसके जजबात
प्यार से गुडिया को समझाया
परी लोक का राज बताया
देखों! हम परियां हैं नभ की
इच्छाएं भी हैं हम सबकी
हम भी स्कूल में जाना चाहें
तेरी तरह ही पढना चाहें
हम भी चाहें मां का प्यार
पापा से सुन्दर उपहार
मस्ती हम भी करें सब मिलकर
हंसें खूब हम भी खिल खिलकर
तुम धरती की सुन्दर बाला
तुम भी कर सकती हो उजाला
पढ लिखकर तुम बनो महान
धरा को परी लोक ही जान
अब तुम धरा लोक में जाओ
मेहनत से सब कुछ पा जाओ
बुद्धि ही जादु की छडी है
जिसके बल पर दुनिया खडी है
जो तुम बुद्धि से लो काम
होगा तेरा ऊंचा नाम
बात गुडिया की समझ में आई

परी लोक से ली विदाई
हंस रही गुडिया मन ही मन
पास मेँ है बुद्धि का धन
इतने में माँ ने आ बुलाया
गुडिया को निद्रा से जगाया
माँ को उसने सपना सुनाया
परी लोक का राज बताया
माँ ने प्यार से गले लगाया
नन्ही परी गुडिया को बताया
------------------------------
------------------------------
बच्चो तुमने जाना राज
बुद्धि से होते सब काज
बुद्धि ही जादु की छडी है
बुद्धि ही हर धन से बडी है
*******************************
आपने अपनी कविता में शब्दों को सुन्दर ढंग से पिरोया है।
जवाब देंहटाएंइससे भावों में जीवन्तता आ गयी है।
अभिव्यक्ति सुन्दर और ग्राह्य है।
good poem...
जवाब देंहटाएंपहली बार इस नन्हे मुन्ने ब्लॉग पर आना हुआ... बहुत अच्छा लगा..
जवाब देंहटाएंबहुत ही प्यारी, मीठी और सुंदर चित्र के साथ आपने कविता लिखा है!
जवाब देंहटाएंsundar.. and thank you ji for the invitation..
जवाब देंहटाएंपर हमने तो ये प्यारी कविता सुनने की इच्छा व्यक्त की थी,,,,!!!!!!!!!!
जवाब देंहटाएं