संयोजक : रावेंद्रकुमार रवि (नन्हा मन के लिए)
---------------------------------------------------------------------
------ : (( नियमावली )) : ------
---------------------------------------------------------------------
( १ )
हर माह आयोजित की जानेवाली इस प्रतियोगिता में अवस्था-वर्ग का कोई प्रतिबंध नहीं है! बेनामी और संदिग्ध पहचानवाले व्यक्तियों को छोड़कर नए-पुराने, नवोदित-प्रतिष्ठित सभी रचनाकार इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं!
( २ )
रचना मानक वर्तनी का ध्यान रखकर यूनिकोड लिपि (देवनागरी) में टंकित, पूर्णत: मौलिक, स्वसृजित, अप्रकाशित, अप्रसारित व अन्यत्र विचाराधीन नहीं होनी चाहिए!
( ३ )
यदि परिणाम घोषित होने तक रचना अन्यत्र कहीं प्रकाशित या प्रसारित हो गई, तो उस रचना को प्रतियोगिता केलिए अ मान्य घोषित कर दिया जाएगा, चाहें वह प्रथम स्थान पर ही क्यों न आई हो!
( ४ )
बाल-रचना की विधा कोई भी हो सकती है! जैसे - संस्मरण, रेखाचित्र, एकांकी, चित्रकथा, नाटक, यात्रावृत्त, कहानी, कार्टून-स्ट्रिप, अतुकांत कविता, गेय कविता, उपयोगी आलेख, काव्य-कथा, एनीमेशनयुक्त वीडियो इत्यादि!
( ५ )
एक रचनाकार एक से अधिक रचनाएँ प्रेषित कर सकता है, किंतु पुरस्कार एक से अधिक रचना को देना संभवनहीं होगा! फोटो व संक्षिप्त परिचय रचनाओं के साथ नहीं भेजे जाने चाहिए! इन्हें केवल विजेताओं से ही बाद मेंमँगाया जाएगा! रचनाएँ केवल निम्नांकित ई-मेल आई.डी. पर ही भेजी जानी चाहिए - nanhaman@gmail.com
( ६ )
चित्रकथा, कार्टून-स्ट्रिप और एनीमेशनयुक्त वीडियो भेजनेवाले रचनाकारों को उन पर अपना नाम या अन्य कोई पहचान-चिह्न अंकित नहीं करना चाहिए!
( ७ )
रचनाएँ ३१ मई २००९ की मध्य रात्रि तक भारतीय मानक समय के अनुसार अवश्य भेज दी जानी चाहिए! जून के प्रथम सप्ताह में हमारे निर्याणकगण अपना निर्णय देंगे और द्वितीय सप्ताह के अंत तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा!
( ८ )
निर्याणकगण हमारी टीम के सदस्यों में से ही होंगे! निर्णय करने के लिए उन्हें रचनाकार के नाम से रहित रचनाएँ ही उपलब्ध कराई जाएँगी, ताकि शक की कोई गुंजाइश न रहे! हर माह निर्याणक-मंडल बदल दिया जाएगा!
( ९ )
पहले दो विजेताओं को अंतरजाल पर ही ई-प्रमाणपत्र दिए जाएँगे! उनकी रचनाओं को "नन्हा मन" पर उनके फोटो व संक्षिप्त परिचय के साथ प्रकाशित किया जाएगा!
( १० )
प्रकाशन से पूर्व पुरस्कृत रचनाओं में आवश्यक संपादन किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता के संबंध में मनोनीत निर्याणक-मंडल का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा!
-----------------------------------------------------------
संयोजक : रावेंद्रकुमार रवि (नन्हा मन के लिए)
-----------------------------------------------------------
बाल रचनाओं के लेखन को प्रोत्साहित करने हेतु अच्छा प्रयास । धन्यवाद ।
जवाब देंहटाएंraviji apka ye paryas bahut hi badiya hai kyonki bache desh kaa bhavishy hain agar bacho me sanskar sahi hongay tabhi vo acchhe nagrik banenge kavita ke roop me bachon ko har baat yad bhi rehti hai aur seekh bhi lete hain is ke liye aap badhai ke patar hain
जवाब देंहटाएंआपकी पहल अच्छी लगी
जवाब देंहटाएं- विजय तिवारी " किसलय "
जबलपुर
रवि जी।
जवाब देंहटाएंबाल-साहित्य को समृद्ध करने हेतु आपका यह प्रयास सराहनीय है।
सीमा सचदेव जी सस्नेह अभिवादन।
जवाब देंहटाएंनन्हा-मन की टीम में सम्मिलित होने का आमंत्रण मिला।
धन्यवाद।
पहले बाल-रचना प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर लूँ,
उसके बाद ही इस टीम का सदस्य बनने का इरादा है।
अभिनव और अनूठा प्रयास!
जवाब देंहटाएं