आज आपको जानकारी देंगे कविता के माध्यम से भारत के राष्ट्रीय पशु बाघ के बारे में ।

बाघ बडा फ़ुर्तीला है
रंग इसका पीला है
बडे तेज हैं इसके दांत
दे जाता दुश्मन को मात
धारीदार है इसका तन
घर इसका है प्यारा वन
चुस्त तेज है इसकी चाल
पल में दुश्मन करे हलाल
घास नहीं ये चरता है
न ये किसी से डरता है
पशुओं में सबसे सुन्दर
काली पीली धार तन पर
दुश्मन जब कोई ललकारे
टूट पडे ये बिना विचारे
जब ये गुस्से में आए
दुश्मन सर न उठा पाए
अपनी रक्षा करे स्वयं
चेतन रहे बाघ हर दम
साहसी सुन्दर और चंचल
भागे जब पैरों के बल
पकड में फ़िर न ये आता
पल में दूर भाग जाता
राष्ट्रीय पशु का मिला सम्मान
भारत का यह पशु महान
मोहक चतुर रंगीला है
बाघ बडा फ़ुर्तीला है
बाघ बचाओ अभियान में अपना बहुमूल्य सहयोग दें-------सीमा सचदेव
"सच्च में बाघ बड़ा फुर्तीला और सुन्दर होता है.....बहुत अच्छी कविता......"
जवाब देंहटाएंamitraghat.blogspot.com