बूझो तो जाने
१.
बीच चौराहे करे कमाल
रँग है इसका लाल-लाल
जब यह अपना रूप दिखाए
तो चलते वाहन थम जाएँ
२.बीच चौराहे खडी पुकारे
देखो मुझे सारे के सारे
पीली परी है बीच बाज़ार
हो जाओ चलने को तैयार
३.
हरे रँग की मै हू रानी
मै तो हूँ तुम सबकी नानी
जब भी मै कोई करूँ इशारे
भाग पडे सारे के सारे
४.
देखो इधर-उधर फिर चल दो
आजु-बाजु देखो पल दो
देखो काला और सफैद
बोलो मेरा क्या है भेद
१.
बीच चौराहे करे कमाल
रँग है इसका लाल-लाल
जब यह अपना रूप दिखाए
तो चलते वाहन थम जाएँ
२.बीच चौराहे खडी पुकारे
देखो मुझे सारे के सारे
पीली परी है बीच बाज़ार
हो जाओ चलने को तैयार
३.
हरे रँग की मै हू रानी
मै तो हूँ तुम सबकी नानी
जब भी मै कोई करूँ इशारे
भाग पडे सारे के सारे
४.
देखो इधर-उधर फिर चल दो
आजु-बाजु देखो पल दो
देखो काला और सफैद
बोलो मेरा क्या है भेद
लाल पीली और हरी बत्ती
जवाब देंहटाएंsunadar rachna
जवाब देंहटाएंbahut khub
shkhar kumawat
http://kavyawani.blogspot.com/