" बन तू महान "
सपनों को चुनना फिर उसे पूरा करना,
हर किसी के बस में नहीं होता |
अच्छे से पढाई करने का प्रण लेना,
फिर अच्छे से पढाई कर पाना |
हर किसी के बस में नहीं होता,
हर किसी इ बस में होता है बस |
अपने सपनों को मार देना,
पढाई करने के नाम पर दिखावा करना |
अरे मेरे भाई तू शायद ये भूल रहा है,
की तू अपने को ही धोखा दे रहा है |
बन जाएगा भले ही तू महान,
फिर भी खो देगा अपने जहान
कुछ कर दिखा इस दुनिया को
कर सकता हूँ कुछ पाने को |
कवि : समीर कुमार , कक्षा : 10th , अपना घर
कवि परिचय : यह कविता समीर के द्वारा लिखी गई है जो की प्रयागराज के रहने वाले हैं | समीर कवितायेँ लिखने के साथ - साथ गीत गाना भी बहुत पसंद करते हैं | सभी के साथ सादा व्यवहार रखने वाले समीर एक बहुत ही अच्छा और नेक बालक है |
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंसुंदर लिखा है समीर लिखते रहें आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ। आदरणीय हेमंत सर द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु किये जा रहे हर प्रयास को नमन🙏
जवाब देंहटाएं