
चिंटू -मम्मी मम्मी भूख लगी. क्या बना रही हो?
बताओ तो सही
माँ- रोज़ कपडे गंदे करके तुम लाते हो
और स्कूल से आते ही रसोई में चले आते हो!
चिंटू- क्या यह गाजर का हलवा है? या है गुलाब जामुन?
मेरे पेट कि गुड़-गुड़ क्या तुम पा रही हो सुन?
माँ- इतनी सुबह उठकर मैंने आज पोहा बनाया
लगता है तुमने आज फिर टिफिन नहीं खाया
चिंटू- आज मेरा टिफिन बिल्ली खा गयी
कल से कुछ मीठा देना. बिल्ली को मीठा पसंद नहीं
हा..हा.. बिल्ली को मीठा पसंद नहीं बालक को पसंद है !!! सुन्दर बाल रचना !!
जवाब देंहटाएंमां की मीठी सी डांट ,ब्च्चे का मासूम सा जवाब हमें खूब भाया
जवाब देंहटाएंइतने प्यारे चित्र ने चित्रकारी का रंग जमाया
अभी कुछ खाने को हमारा भी मन ललचाया
पोहा के नाम से मुंह में पानी भर आया
बहुत सुन्दर प्रश्नोत्तर और चित्र । बधाई.....सीमा सचदेव