आप सब जानते ही हैं कि आजकल नवरात्र ( नौ दिन तक चलने वाला त्योहार ) मनाए जा रहे हैं । यह त्योहार पूरे भारत वर्ष मे बडी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है और देवी दुर्गा की पूजा की जाती है । घरों मे पूजा कर व्रत किए जाते हैं और अच्छे-अच्छे पकवान भी तो खाने को मिलते हैं न । आप भी खूब पकवान खा रहे होंगे , मुझे बताना अवश्य कि आपने क्या-क्या खाया , हम सब मिलकर खाएंगे लेकिन उससे पहले नवरात्र संबंधी जानकारी भी ले ली जाए तो त्योहार मनाने का वास्तविक कारण भी जान लेंगें ।देवी दुर्गा के नौ रूप हैं १. शैलपुत्री २.ब्रह्मचारिणी ३.चन्द्रघण्टा ४.कुष्माण्डा ५.स्कन्दमाता ६.कात्यायनी ७.कालरात्री ८.महागौरी ९.सिद्धिदात्री और हर दिन देवी के एक रूप की पूजा होती है । हम लेकर आए हैं आपके लिए देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों की संक्षिप्त जानकारी । तो देवी दुर्गा जी का पहला रूप है-
१.शैलपुत्री

पहली देवी दुर्गा माता
जानी जाती शैल सुता
सत्य निष्ठा और समर्पण
किया जिसने शिव को वरण
प्रथम जन्म में सती कहाई
यग्य में पिता के आई
देखा पति का हुआ अपमान
नहीं मिला उसको सम्मान
यग्याग्नि में खुद को मिटाया
अपना पत्नी फ़र्ज़ निभाया
अगला जनम हिमालय के घर
फ़िर से पाया शिव को वर
त्याग और भक्त का नाता
तभी कहलाती दुर्गा माता
२.मां ब्रह्मचारिणी

मां ब्रह्मचारिणी दूसरी माता
तप और आचरण का नाता
जो भी सच्चे मन से ध्याये
मुंह मांगा मां से वर पाए
योग और भक्ति का संगम
मां वर देती है हर दम
होता उन कन्यायों का पूजन
जो पिता घर में पराया धन
३. मां चन्द्रघंटिका

चन्द्रघंटिका तीसरी माता
सुख-समद्धि की है दाता
स्वर्ण भाल में चांद बिराजे
मन-मंदिर में घंटिका बाजे
नन्ही कन्या का करें जो पूजन
देती मां उसे सुख-सुविधा धन
सिंह है बच्चो मां की स्वारी
दस हाथ वाली मां न्यारी
बहुत अच्छा लगा ।
जवाब देंहटाएंभक्तिमय परिवेश बना दिया .
जवाब देंहटाएंसभी पर माँ दुर्गा की कृपा -आशीर्वाद बरसे .
dhyanwaad...aap sabhi par maa durga ki kripa bani rahe....Happy Navratri!!
जवाब देंहटाएंRegards,
Rajender Chauhan
http://rajenderblog.blogspot.com
जय हो जय! नवदुर्गा की जय!
जवाब देंहटाएं